Channel: Baagi Boy
Category: Science & Technology
Tags: how to make sanitizer at homeहैंड सैनिटाइजरhow to make hand sanitizerहैंड सैनिटाइजर बनाने का तरीकाhand sanitizer onlinehand sanitizer makinghand sanitizer making homehand sanitizer pricediy sanitizerhand sanitizerhand sanitizer sprayhow to make sanitizermake hand sanitizer at homeहैंड सैनिटाइजर क्या हैhand sanitizersdiy hand sanitizerhand sanitizer dispenserhow to make hand sanitizer at homehand sanitizer dettolhomemade hand sanitizer
Description: How to make hand sanitizer at home Making of homemade hand sanitizer is easy to do and only requires a few ingredients: 1. Isopropyl or rubbing alcohol (99 percent alcohol volume) 2. Aloe vera gel 3. An essential oil, such as tea tree oil or lavender oil, or you can use lemon juice instead The key to making an effective, germ-busting hand sanitizer is to stick to a 2:1 proportion of alcohol to aloe vera. This keeps the alcohol content around 60 percent. Homemade Hand sanitizer making process What you’ll need: 3/4 cup of isopropyl or rubbing alcohol (99 percent) 1/4 cup of aloe vera gel (to help keep your hands smooth and to counteract the harshness of alcohol) 10 drops of essential oil, such as lavender oil, or you can use lemon juice instead Directions: Pour all ingredients into a bowl, ideally one with a pouring spout like a glass measuring container. Mix with a spoon and then beat with a whisk to turn the sanitizer into a gel. Pour the ingredients into an empty bottle for easy use, and label it “hand sanitizer.” हैंड सैनिटाइजर क्या होता है ? दोस्तों हैण्ड सैनिटाइजर वह होता हैं जिससे आप अपने हाथों को साफ करते हैं, इसे अपने हाथों पर लगाने के बाद आपको पानी एवं साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता नहीं होती हैं, यह आपके हाथों में मौजूद बैक्टीरिया को मारकर आपके हाथों की अच्छे से सफाई कर देता हैं l घर पर अपने हाथ से बनाएं गए हैण्ड सैनिटाइजर का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं मिला रहता हैं जो आपको एवं आपको त्वचा को नुकसान पहुंचाएं l घर पर कैसे बनाएं हैंड सैनिटाइजर यदि आपको बाजार में हाथों को साफ रखने वाला हैण्ड सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है या बहुत अधिक रेट पर मिल रहा है तो ऐसे में आप अपने घर पर ही हैंड सैनिटाइज़र बना सकते हैं l इसके लिए आपको मुख्य रूप से तीन चीजों की जरुरत पड़ेगी ये हैं - 1 आइसोप्रोपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल (याद रखें कि 80% से ऊपर एल्कोहल की मात्रा वाला रबिंग एल्कोहल ही उपयोग में लें ) 2 एलोवेरा जेल 3 एसेंशियल आयल (जैसे टी ट्री, नीम या लौंग) ये साड़ी चीजें आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी l हैंड सैनिटाइज़र बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन या जार में एक भाग एलोवेरा जेल में तीन भाग आइसोप्रोपिल एल्कोहल मिलाएं। इसके बाद खुशबू के लिए इसमें 8 से 10 बूंदें टी ट्री ऑयल या नींबू के रस की मिलाएं और इसको चम्मच की मदद से इसे अच्छी तरह से मिलाएं यह कुछ ही देर में एक जेल में बदल जायेगा। लीजिये आपका हैण्ड सैनिटाइज़र इस्तेमाल के लिए तैयार है, अब इसे उपयोग के लिए एक खाली बोतल में भर लीजिये और उस पर “हैंड सैनिटाइज़र” का लेबल लगा दीजिये। हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करते समय दो बातों का ध्यान रखना चाहिए कि आपको इसे तब तक अपनी त्वचा में रगड़ना है जब तक कि आपके हाथ सूख न जाएं। और, यदि आपके हाथ चिकने या गंदे हैं, तो आपको हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने से पहले उन्हें साबुन और पानी से धोना चाहिए। #hand_sanitizer #homemade_hand_sanitizer